राँची: इटकी प्रखंड में नशे में धुत युवक ने चाकू के हमले से युवती को घायल किया; पुलिस आरोपी की तलाश में
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:राँची के इटकी प्रखंड के रानीखटंगा गांव में हुई घटना में, नशे में धुत लाला अंसारी नामक युवक ने अर्पण मिंज को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश में कदम बढ़ाया है। पुलिस अधिकारी अमित प्रशांत कुमार ने घटना के संबंध में जानकारी दी, जिसमें यह बताया गया कि अर्पण मिंज किसी से बात कर रहा था जब लाला अंसारी ने उसके पेट में चाकू से हमला कर दिया। इससे पहले भी उसने एक और व्यक्ति को चाकू से घायल किया था। पुलिस आरोपी की तलाश में है और घायल को इलाज के लिए राँची अस्पताल में भर्ती किया गया है।
इसी दौरान, इटकी पुलिस ने एक और घटना में गर्भवती को जलाकर मारने की आरोपी सौतन शांति कुजूर को गिरफ्तार कर लिया है। सौतन ने अपनी सौतन सुमन कुजूर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई थी और फिर फरार हो गई थी। पुलिस अधिकारी अमित प्रशांत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है और उसे जेल भेज दिया गया है। सौतन ने अपने पिछले कारगर हमले के बाद दम तोड़ा था और उसे रिम्स के वार्ड में इलाज किया जा रहा था, जहां उसने दम तोड़ दिया था।