एस० आर० रुंगटा ए-डिवीजन लीग* ———————————————– *लारसन क्लब ने चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी को हराया*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एस आर रूंगटा ए-डिवीजन लीग के अंतर्गत आज खेले गए मैच में लारसन क्लब चाईबासा ने चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी को 3 विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए।
बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी की टीम ने पूरे 35 ओवर खेलकर 5 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए। शुभम सिंह ने चार चौकों एवं एक छक्का की मदद से 73 रनों की शानदार पारी खेली और अंत तक नाबाद रहा। अन्य बल्लेबाजों में उद्घाटक बल्लेबाज सचिन दूबे ने तीन चौकों एवं चार छक्कों की सहायता से 61 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली जबकि उपेंद्र सैनी ने 23 तथा अनुज उरांव एवं साहिल ने 16-16 रनों का योगदान दिया। लारसन क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए जन्मजय सिंह यादव ने 35 रन देकर तीन विकेट तथा वामहस्त स्पिनर फैजानुल रहमान ने 34 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
जीत के लिए निर्धारित 35 ओवर में 212 रनों का पीछा करने उतरी लारसन क्लब की टीम ने लक्ष्य को 30.3 ओवर में 6 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया।
इस टीम की ओर से जय प्रकाश गुप्ता ने नौ चौकों एवं दो छक्कों की सहायता से 71 रन तथा हिमांशु पांडेय ने तीन चौकों एवं दो छक्कों की मदद से 58 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 80 रनों की बहुमूल्य साझेदारी निभाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहूँचाया। अन्य बल्लेबाजों में मोईब अब्बास ने 34 रन तथा आकर्ष गुप्ता ने 12 नाबाद रन बनाए। चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी की ओर से अनुज उरांव ने 26 रन देकर दो विकेट हासिल किए। शुभोदीप मुखर्जी, सचिन दूबे, दीपक कुमार यादव एवं साहिल को एक-एक सफलता हाथ लगी।