शहीद देवेंद्र माझी मेमोरियल रोड रेस* ———————————————– *10 km पुरूषों के लिए,* *7km महिलाओं के लिए*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में आगामी 24 दिसंबर 2023 को सुबह 6:30 बजे चाईबासा के एसोसिएशन मैदान से 10 किलोमीटर पुरुषों एवं 7 किलोमीटर महिलाओं के लिए आयोजित हो रही है,इस प्रतियोगिता का आयोजन पश्चिम सिंहभूम एथलेटिक्स एसोसिएशन के द्वारा आयोजित होगी।पश्चिमी सिंहभूम जिला ओलंपिक संघ सह एथलेटिक्स संघ के सचिव अजय कुमार नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि *10 किलोमीटर* में प्रथम 10000,द्वितीय 7000,तीसरा5000 ,चौथा3000, पांचवां2000, छठा1000 ,सातवां700 ,आठवां 600,नौंवा 500,दसवां 500 एवं *7 किलोमीटर* में प्रथम7000,दूसरा5000 ,तीसरा 3000,चौथा 2000,पांचवां1000,छठा700, सातवां500 रुपया पुरस्कार दिया जाएगा।रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन 15 दिसंबर एवं ऑफ लाइन 22 दिसंबर सुबह 10 बजे से एसोसिएशन मैदान में शुरू होगी और 23 दिसंबर शाम 7:00 बजे तक होगी।