सतबहनी गांव से 17 वर्षीय नाबालिग लड़की लापता, पिता ने वीडियोग्राफर पर लगाया भगाने का आरोप**
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सतबहनी गांव से एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की 8 दिसंबर से लापता है। उसके पिता ने आदित्यपुर थाना में इसकी लिखित शिकायत करते हुए अपनी बेटी को बिहार के औरंगाबाद के एक वीडियोग्राफर पर बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है।
लड़की के पिता ने बताया कि 4 दिसंबर को उनके पड़ोस में शादी का कार्यक्रम में वीडियोग्राफी का काम करने बिहार के औरंगाबाद से एक युवक आया था। “वह मेरी नाबालिग पुत्री (17 वर्ष) को बहला-फुसलाकर 8 दिसंबर से भगा ले गया है। अब न तो उसकी पुत्री और न ही युवक पता चल रहा है,” उन्होंने कहा। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी युवक की पहचान के लिए काम कर रही है।