Regional

व्यक्तिगत खाता व मानदेय वृद्धि को लेकर पीआरपी, बीएपी संघ करेगा आंदोलन

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: राज्य आजीविका पीआरपी, बीएपी संघ की राज्य स्तरीय कार्यकारणी समिति की बैठक बुधवार को नगड़ी मैरिज हॉल में प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना कापरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।बैठक को संबोधित करते हुए संघ के पदाधिकारी नारायण महतो, मुस्तकीम रज़ा, ऋचा देवी, कार्तिक कुमार साहू, दीपक कुमार, सबिता देवी सहित अन्य ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के तहत संचालित झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी में कार्यरत पीआरपी और बीएपी पूरे प्रदेश में सरकार की विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं को धरालत में उतारने का कार्य कर रही है, लेकिन सरकार पीआरपी और बीएपी को उनके कार्य के बदले उनके व्यक्तिगत खाता में मानदेय तक नहीं दे पा रही है। पूरे प्रदेश में आधी आबादी यानी ग्रामीण महिलाओं की उनकी आजीविका में सुधार कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के क्षेत्र में लगे हुए हैं, लेकिन खुद पीआरपी और बीएपी अपनी आजीविका बचाने के जदोजहद कर रहे हैं। मुन्ना कापरी ने कहा कि 2014 से जेएसएलपीएस में कार्यरत पीआरपी और बीएपी को आज तक महंगाई भत्ता का लाभ तक नहीं मिल पाया है और न ही एचआर पॉलिसी से जोड़कर एफटीई का लाभ दिया गया है। ऐसे में पूरे प्रदेश के सभी पीआरपी और बीएपी नाराज़ है। कार्यकारणी समिति की बैठक में सभी जिला से आये सभी संघ के पदाधिकारियों ने सर्वसहमति से निर्णय लिया की जल्द ही मांगों पर विभाग और सरकार पहल नहीं करती है तो संघ आंदोलन की ओर बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि वर्षों से व्यक्तिगत खाता में कार्य के बदले मानदेय देने, महंगाई भत्ता को देखते हुए सम्मानजनक मानदेय वृद्धि करने एवं एक निश्चित मानदेय तय कर एकमुश्त मानदेय का भुगतान करने और राज्य के समस्त पीआरपी, बीएपी को एचआर पॉलिसी से जोड़ने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री, सभी विधायक एवं विभाग के पदाधिकारियों को मांग पत्र दिया गया है । लेकिन अभी तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है।

विभाग से आश्वाशन मिलने के बाद भी अभी तक हमारी मांग के ऊपर कोई सकारात्मक पहल नही किया गया, इसको लेकर झारखंड के समस्त पीआरपी, बीएपी आक्रोशित है। इसी पर सभी ने चर्चा करके आगे की रणनीति तय करते हुए संघ दिसंबर में मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी।

मौके पर अजय सिंह, आलोक कुमार,अतुल तिवारी, नूरी, अर्चना, सत्यजीत, बेबीवला देवी, सुधा, रेशमी, दीपक सहित सभी ज़िला के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Posts