बहदा गांव: जर्जर स्कूल भवन के लिए ग्रामीणों की चिंता**
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पश्चिम सिंहभूम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बहदा के जर्जर स्कूल भवन में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक परेशान और चिंतित हैं, क्योंकि विद्यालय का पुराना और नया भवन दोनों ही जर्जर हो चुके हैं। भवन की हालत बेहद खराब होने के कारण ग्रामीण चिंतित हो रहे हैं।
इस समस्या को लेकर बहदा के ग्रामीणों ने मुंडा रोया सिद्धू की अध्यक्षता में बैठक बुलाई, जिसमें विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बासुदेव उरांव और विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मछुवा चाम्पिया भी उपस्थित थे।
बैठक में शिक्षक से सवाल किया गया कि ग्रामीण अपने बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए उनके स्कूल भवन में भेजते हैं, लेकिन भवन की व्यावस्था बेहद खराब होने के कारण उन्हें चिंता हो रही है।
ग्रामीणों ने शिक्षक से मांग की कि इस मामले को लेकर शिक्षा और संबंधित विभाग को लिखित जानकारी देकर समस्या का समाधान किया जाए। इसके दौरान ग्रामीणों ने भवन का निरीक्षण भी किया और समस्या का त्वरित समाधान करने की मांग की।