ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ी घटना टली
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड: गिरिडीह जिले में देवघर जा रही बाइक से भरे कंटेनर के अंदर अचानक आग लग गई।कंटेनर के अंदर आग लगने की जानकारी वाहन के चालक व सह चालक को लगी।चालक ने बुद्धिमानी का परिचय देते हुए कंटेनर को एक खाली मैदान में खड़ा कर दिया। चालाक ने ही स्थानीय लोगों को सूचना दी।स्थानीय लोगों ने पूरे मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी जिसके बाद दमकल की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया।यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह आम बागान की है।ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ी घटना टली है। इधर ड्राइवर ने इस घटना के पीछे शॉट सर्किट को कारण बताया है।