Crime

टाटानगर स्टेशन पर हुई नौ माह की बच्ची की चोरी, पुलिस ने शुरू की जाँच* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में गुरुवार रात को टाटानगर स्टेशन के पास से नौ माह की बच्ची चोरी हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही बागबेड़ा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोर की तलाश में उतर गई है। इस मामले में मां का कोई ठिकाना नहीं है, और वह स्टेशन के पास ही भिख मांगकर अपना गुजारा करती है।

 

महत्वपूर्ण बातें:

– चोरी होने पर सूचना देने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खोजा रही है।

– बच्ची की मां ने थाना में शिकायत नहीं की है, लेकिन पुलिस ने त्वरित कदम उठाए हैं।

– टाटानगर स्टेशन के पास हुई इस चोरी का सिलसिला पहले भी हो चुका है, और इस पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से जाँच की थी, लेकिन मामले का हल अब तक नहीं निकाला गया है।

Related Posts