Regional

टीएसएफ के विभिन्न परियोजनाओं से सैकड़ों लोग हो रहे हैं लाभान्वित।

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

ओडिशा:टीएसएफ ने अपने सामुदायिक विकास कार्यक्रम को दोहराते हुए क्योंझर जिला के जोड़ा प्रखण्ड अंतर्गत गुआली ग्राम पंचायत में विभिन्न आजीविका-आधारित परियोजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किए जाने पर परियोजनाओं से अब तक पांच सौ से अधिक लोग लाभान्वित और आत्मनिर्भर हो रहे हैं। परियोजना के तहत मशरूम खेती, बड़ी बनाना, मछली पालन और किचन गार्डनिंग से गुआली ग्राम की महिलाओं ने प्रेरणा समूह के माध्यम से पिछले महीनों में 50 किलो से अधिक बड़ी बना बड़े पैमाने पर लाभान्वित हुई हैं। गुआली की सबिता बारिक ने टाटा स्टील फाउंडेशन को धन्यवाद देते हुए कहा कि टीएसएफ ने हमें बड़ी बनाने के लिए प्रशिक्षण के साथ-साथ मशीन भी प्रदान की है परिणामस्वरूप आय का स्रोत बन रहा है।इसी क्रम में 164 लोगों को ढिंगरी मशरूम की खेती के लिए प्रशिक्षण एवं आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी गयी। केंदुडीही गांव स्थित मां तारिणी स्वयं सहायता समूह को मशरूम की खेती से काफी फायदा हुआ है। वहीं तालाब परियोजना में गुआली पंचायत के कुल 12 लाभुक लाभान्वित हुए हैं जबकि 4 लोग अब मछलीपालन कर रहे हैं। इस अवसर पर गंधालपाड़ा गांव के लक्ष्मण मुंडा ने बताया कि मछलीपालन से लेकर तालाब खोदने, मछली के लार्वा बोने तक टीएसएफ ने सभी संसाधन उपलब्ध कराए हैं। इससे हमें आत्मनिर्भर बनने में मदद मिली है। परियोजनाओं की सार्थकता को देखते हुए टीएसएफ ने अगामी दिनों में इन परियोजनाओं का विस्तार करने की योजना बनाई है।

Related Posts