Crime

भोजपुर में ट्रक ने बाइक सवार को कुचला: तीन भाइयों की मौत**

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

बिहार : भोजपुर जिले में हुई एक भयंकर सड़क हादसे में तीन चचेरे भाइयों की मौत हो गई है। फोरलेन पर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, जिससे तीनों की तबाही हो गई। घटना कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी गांव के पास हुई थी।

 

मौके पर हुई त्रासदी में मृतकों में शामिल हैं जीतन पासवान का 22 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार, जगपत पासवान का 21 वर्षीय पुत्र शिव लग्न पासवान, और भरत पासवान का 20 वर्षीय पुत्र धनजीत कुमार। तीनों युवक चचेरे भाई थे और उन्होंने बाइक सवार होकर अपने घर से पटना जिले के शाहपुर थाना जाने का काम किया था। इस हादसे में उनकी अचानक मौत हो गई, जिससे उनके परिवार को भारी क्षति हुई है।

 

घटना के पश्चात, त्रासदी में शामिल हुए युवकों के परिजनों ने पुलिस को सूचित किया और तीनों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया। इस समय पुलिस जांच में शामिल है और घटना के बारे में विवेचना जारी है।

Related Posts