Regional

ग्रामीणों की संस्कृति को बचाने के लिए सेल गुवा प्रबंधन ने 10 गांव के बीच बांटें नगाड़ा एवं मांदल

 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में

बोकारो स्टील प्लांट ,गुवा सेल प्रबंधन ने सेल गुवा फुटबॉल मैदान में सेल प्रबंधन के जुड़े 10 नए सीएसआर गांव के बीच मुंडा को नगाड़ा एवं मांदल वितरण किया।

कार्यक्रम के तहत 10 गांव के मुंडा मानकी को आमंत्रित कर गुवा सेल के मुख्य महा प्रबंधक कमल भास्कर के हाथों वितरण किया गया। इस दौरान सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर ने 10 गांवों के मुंडा मानकी एवं ग्रामीणों को संबोधित कर कहा कि हर गांव के आदिवासियों को अपनी संस्कृति को बचाने के लिए प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम का आयोजन कर गांवों को अपनी परंपरा को कायम रखने के लिए नगाड़ा एवं मांदल वितरण किया जाता है। कुछ गांव के ऐसे ग्रामीण है जो नगाड़ा एवं मांदल खरीदने में असमर्थ है वैसे गांव में गुवा सेल प्रबंधन द्वारा ग्रामीणों को प्रोत्साहित एवं संस्कृति को बचाने के लिए वितरण किया जाता है। फिलहाल अभी गुवा सेल के 10 गांव ऐसे हैं जिसे अभी सीएसआर के अंतर्गत 10 गांव को नया जोड़ा गया है। वैसे ही 10 गांव के मुंडा मानकी के बीच नगाड़ा एवं मांदल वितरण किया गया है। जिसमें रोवाम गांव, नुईया गांव, गंगदा गांव,घाटकुरी गांव,कशिया पेचा गांव,बड़ा जामकुंडिया गांव, छोटा जामकुंडिया गांव,लेमरें गांव,अंगरवा गांव तथा दुईया गांव शामिल हैं। इस मौके पर मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर, डीजीएम सीएसआर अनिल कुमार, डीजीएम जीईओ डॉ टीसी आनंद, महाप्रबंधक माइंस एसपी दास, महा प्रबंधक दीपक प्रकाश, एजीम जीईओ तनवीर जाफर, मुंडा बिरसा चाम्पिया, बिरसा सुरेन, बुधराम सिद्दू,सिंहा सोरेन,खुशू देवगम,लेबिया देवगम,जानोम सिंह चेरवा, राजेश टोपनो, दुरसू चाम्पिया,राजु सांडिल सहित सेल के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related Posts