Regional

विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए सांसद दीपक प्रकाश, दी योजनाओं की जानकारी .. ….. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पद चिन्हो पर चल इस भारत देश को विकास की ओर अग्रसर किया जा सकता है – मंगल सिंह गिलुवा 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नोवामुंडी बस्ती में केंद्र के मोदी सरकार की योजनाओं के निमित शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद दीपक प्रकाश शामिल हुए। शिविर में डिजिटल वाहन के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को बताया गया। शिविर में आयुष्मान कार्ड, उज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना सहित अन्य योजनाओं की फार्म भरवाया गया। साथ ही चिकित्सा शिविर लगाकर ग्रामीणों की स्वास्थ्य जाँच कर दवाई दिया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता मंगल सिंह गिलुवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पद चिन्हो पर चल इस भारत देश को विकास की ओर अग्रसर किया जा सकता है ।लोगों को पूरे विश्वास के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दर्शाए मार्ग को अनुकरण करते हुए देश में परिवर्तन की लहर के तहत विकास के कार्यों को करना चाहिए । उक्त अवसर पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद श्री प्रकाश ने तिरपाल में बैठक कर केंद्र सरकार योजनाओं के बारे में ग्रामीणों से जानकारी लिये। ग्रामीणों ने बताया की आयुष्मान कार्ड से गरीबों तथा आदिवासियों को इसका लाभ भरपूर मिल रही है। गैस सिलेंडर खरीदने में दिक्कत हो रही थी, मोदी सरकार ने यह समस्या भी दूर कर दी। इस शिविर में भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गीता बालमुचू, भाजपा नेता मंगल सिंह गिलुवा, बिपिन पुरती, एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजीत कोड़ा, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष शम्भू हाजरा, नोवामुंडी मण्डल अध्यक्ष चंद्रमोहन गोप, सारंडा मण्डल अध्यक्ष कैलाश दास, जगन्नाथपुर मण्डल अध्यक्ष राय भूमिज, जीतू गुप्ता, धीरज सिंह, अजीत सिंह, दीनानाथ पाण्डेय, साहू पुरती,आरके प्रधान, राजेश सिंकु, उषा हेस्सा, दीपक गुच्छाईत, संजीव राय, बंगाली प्रधान, रानी करुवा, मनोज सिंह, उषा बेहरा, पूर्व मुखिया मतियास सूरेन, मुखिया सुनीता सूरेन सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Related Posts