जिला के ग्रामीण एसपी ने चलाया सफाई अभियान, लोगों ने की प्रशंसा
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला के ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने डिमना लेक के आसपास सफाई अभियान चलाया। जिसमें बोड़ाम, पटमदा, और कमलपुर थाना के पुलिस कर्मियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें सुरक्षा बलों ने अहम भूमिका निभाई।
वर्तमान समय में पिकनिक मनाने का माहौल है और डिमना लेक में दुरदराज से अनेक लोग प्रकृति का आनंद उठाने और पिकनिक मनाने के लिए यहां पहुंचते हैं।दिनभर पिकनिक बनाने के बाद लोग गंदगी फैला कर चले जाते हैं।इस गंदगी की सफाई के लिए ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बीड़ा उठाए है ,जिसके तहत उन्होंने अपने क्षेत्र के बोड़ाम, पटमदा, कमलपुर थाना और सशस्त्र सुरक्षा बल के जवानों के साथ स्वयं सफाई अभियान की शुरुआत की।इस दौरान बड़ी मात्रा में कुड़े को उठाकर फेंका गया। इससे लेक का तटीय क्षेत्र साफ सुथरा दिखने लगा। इस कार्य को आम शहरी बड़े ही सार्थक रूप से लेकर पुलिस अधिकारी और कर्मियों की सराहना कर रहे हैं।