Crime

राँची में पुलिस ने हथियार सहित पांच युवकों को गिरफ्तार किया**

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: राजधानी राँची के धुर्वा थाना क्षेत्र में स्थित जग्गू ढाबा पर पुलिस ने एक सशक्त अभियान के तहत हथियार सहित पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें लालू महतो और मो. शाहिद नामक दो युवकों के पास से एक देसी कट्टा और कारतूस जब्त किए गए हैं।

 

यह समर्थन मिला है कि ये युवक होटल में बैठकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। पुलिस के डीएसपी राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में धुर्वा थाना, तुपुदाना थाना, और पुंदाग थाना के अधिकारियों ने उक्त होटल की घेराबंदी की, जिसमें ये युवक गिरफ्तार हुए।

 

पूरे मामले की जाँच के दौरान पुलिस ने ये जानकारी प्राप्त की है कि इनमें से दो व्यक्ति जमीन दलाली का काम करते हैं। व्यक्तिगत पूछताछ में तीन लोगों ने बताया है कि वे ढाबे में केवल खाना खाने पहुंचे थे।

 

इस घटना के संबंध में धुर्वा थाना में जारी जाँच के दौरान पुलिस ने सभी गिरफ्तारों से विस्तृत पूछताछ कर रही है, ताकि उनकी योजनाओं और कार्रवाई की पूरी जानकारी प्राप्त की जा सके।

Related Posts