Regional

सेल गुवा मे खान सुरक्षा सप्ताह का उद्घाटन आज खान सुरक्षा एक स्वस्थ कार्य संस्कृति एवं कर्मचारियों की सहभागिता बढ़ाता है -मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित

सेल गुवा खान सुरक्षा सप्ताह को ले भव्य तैयारी की गई है। इसके उद्घाटन के तहत 18 दिसम्बर को सेल गुवा मार्टियस मॉडल रूम का उद्घाटन किया जाएगा |इसमें सेल गुआ मुख्य महाप्रबंधककमल भास्कर की अध्यक्षता में सेल गुवा के दर्जनों पदाधिकारी एवं महिला समिति अध्यक्षा स्मिता भास्कर की अगुवाई में .समिति के सदस्याएँ शिरकत करेंगी । उसके उपरांत आगामी 20 दिसम्बर को माईंस निरीक्षण तथा 23 दिसम्बर को पब्लिसिटी प्रोपेगैंडा फायनल कार्यक्रम का आयोजन होगा। सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशानुसार पूर्व के सभी कार्यों को नए सिरे से कर गुवा को सुन्दर रुप प्रदान किया गया है । किए जा रहे तैयारी के तहत सेल गुवा क्षेत्र का कायाकल्प में परिवर्तन दिखेगी ।सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर के अनुसार पूरे माइंस में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है । उन्होने बताया कि खान सुरक्षा एक स्वस्थ कार्य संस्कृति एवं कर्मचारियों की सहभागिता बढ़ाता है साथ ही कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान करता है ।सुरक्षा के साथ-साथ आत्मरक्षा एवं माइंस में उपकरणों के प्रयोग के प्रति श्रमिकों को जागरूक किया जा रहा है सेल गुवा सिविल विभाग के द्वारा क्षेत्र के सौंदर्यीकरण की दृष्टिकोण से हर जगह साफ -सफाई का कार्य की गई है।जिसके तहत टोपी, मशीनों की सुरक्षा ,मानव की सुरक्षा के प्रति तीव्रता पूर्वक श्रमिकों को सचेत एवं उससे होने वाले लाभ को बताया जा रहा है ।कार्यक्रमों के तहत सेल गुवा के विभिन्न क्षेत्रों का रंगा -रोगन के साथ-साथ पौराणिक कथा पर आधारित मॉडल बनाया जा रहा है । यह शिक्षाप्रद एवं प्रेरणा का स्रोत होगा ।स्कूली बच्चों के कार्यक्रमों के तहत डीएवी गुवा एवं इस्को मध्य विद्यालयके बच्चों द्वारा खान सुरक्षा आधारित नृत्य, सुरक्षा कव्वाली एवं सुरक्षा स्कीट की तैयारी की गई है जो पूरे रोमांस के साथा मनमोहक होगा।

Related Posts