गायत्री परिवार का प्राकुतिक चिक्तिसा शिविर का शुभारंभ टाटानगर में हुआ*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में अखिल विश्व गायत्री परिवार टाटानगर द्वारा राजस्थान शिव मंदिर जुगसलाई के प्रांगण में 7 दिवसीय प्राकुतिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ हुआ । इस शिविर का संचालन आंवलखेड़ा के बरिष्ठ प्रतिनिधि और उनके सहयोगियों द्वारा आगामी 7 दिनों तक हर तरह का प्राकुतिक चिकित्सा कराया और सिखाया जाएगा । इन सब बातों की जानकरी भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा झारखंड के प्रांतीय समन्वयक ताराचंद अग्रवाल ने दिया