Regional

गुवा सेल खदान में 61वां सुरक्षा सप्ताह का आगाज किया गया….. दुर्घटना सदैव असुरक्षित ढंग व शॉर्ट कट तरीके से कार्य करने से होती है -मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर…. उप महाप्रबंधक नरेन्द्र कुमार झा ने शपथ ग्रहण करा जीरो हॉर्म व शून्य दुर्घटना के लिए सभी को प्रतिबद्ध किया

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित सेल गुवा अयस्क माइंस, बोकारो स्टील प्लांट 61 वां सुरक्षा सप्ताह 2023 का उद्घाटन,डीजीएम चाईबासा क्षेत्र के तत्वावधान किया गया। सेल गुवा के मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर और महिला समिति अध्यक्ष स्मिता भास्कर की अध्यक्षता में कार्यक्रम का उद्घाटन दीप – प्रज्जवलित व सुरक्षा का प्रतीकात्मक मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण कर किया गया। उन्होने सुरक्षा के प्रतीक

झण्डोतोलन कर कार्य शुभारंभ की हरी झण्डी दिखाई ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर ने सुरक्षा के जोशीले शब्दों के प्रयोग से खान सुरक्षा सप्ताह का आगाज किया।

 

 

उन्होंने जीरो हॉर्म व शून्य दुर्घटना के लिए सभी को प्रतिबद्ध किया। उन्होने कहा कि सुरक्षा को नियमो को सदैव अनुपालन कर खान स्थल पर वगैर लापरवाही के ऋटि रहित सजग हो कार्य करनी चाहिए। उन्होने शॉर्ट कट तरीके से काम करने की विधि का विरोध करते हुए बताया कि इससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है। सदैव सुरक्षा मानक को अपनाने का मार्ग बताते हुए कहा कि दुर्घटना सदैव असुरक्षित ढंग से कार्य करने से होती है। कार्य क्षेत्र में श्रमिक को सदैव मन में सुरक्षा का विचार कर कार्य करनी चाहिए। सुरक्षा के लिए श्रमिकों को प्रोत्साहन के साथ – साथ जीरो हॉर्म को अपनाने हेतु विचार रख कहा कि गुवा में मनाया जाने वाला खान सुरक्षा विधि अन्य खान की तुलना में ज्यादा बेहतर एवं यादगार होता है।

   उन्होंने कहा कि जल्दी बाजी एवं ओवर कॉन्फिडेंस के कारण अक्सर दुर्घटनाएं घटती है। उन्होने सबों को सुरक्षा दीपक जलाते रहने की अपील कर असुरक्षा से लड़ते रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सुरक्षा के नई तकनीक को अनुकरणीय बताया। संबोधन में महाप्रबंधक खान एसपी दास ने कहा कि खान में सदैव सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाती है।

महाप्रबंधक आरके सिन्हा ने 61 वां खान सुरक्षा सेल गुवा की मेजवानी मे होना गर्व की बात बताया। उन्होंने सुरक्षा के उपकरणों के प्रयोग,अभ्यास में लाने तथा इसके कार्य अवधि में प्रयोग करने के लिए सारगर्भित विचार दे, सुरक्षा को आवश्यक बताया । महाप्रबंधक सीबी कुमार ने कहा कि सुरक्षा नियम को फिर से याद कर दुर्घटना को रोके जाने की बात कही।

 

मौके पर सेल गुवा सुरक्षा मॉडल कक्ष का उद्धघाटन महिला समिति अध्यक्ष स्मिता गिरी एवं सेल गुवा प्रबंधन प्रमुख, मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर ने संयुक्त रूप से पदाधिकारियों के साथ की।

उसके बाद सभी को सुरक्षा से संबंधित शपथ ग्रहण उप महाप्रबंधक एनके झा ने दिलाई।

मौके पदाधिकारियों एवं विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारियों व सेल कर्मियों के साथ -साथ स्थानीय ग्रामवासी, मानकी, मुंडा व लोगो को स्वागत करते हुए माईनिग से जुडे सबों को सफलता का आधार बता जीवन मे सुरक्षा का महत्व को बताया। यूनियन प्रतिनिधियों में इंटक के क्षेत्रीय सचिव दुच्चा टोप्पो ने सेल गुवा खान सुरक्षा को एक त्योहार रूपी समारोह बताते हुए कहा कि सेल कर्मी को सदैव इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि परिवार के जुडे सदस्य उनका इंतजार कर रहे हैं । अत: उन्हे सुरक्षा के नियमों का अनुपालन कर कार्य कर घर वापस जाना है। कार्यक्रम में सुरक्षा मंत्र सीखने वाले कर्मियों व लोगो को शामिल किए जाने के लिए अपील किया। यूनियन के आर के झा ने बताया कि अगर सुरक्षित रह कर्मी कार्य करेगें तो घर परिवार सुखी रहेगा। सीटू के प्रतिनिधि मनोज मुखर्जी ने कहा कि इस यांत्रिक युग में दुर्घटना की संभावना सदैव बनी रहती है। जीवन बहुमूल्य है अतः सुरक्षा का पैमाना आंक इसे सुरक्षित रखना चाहिए। इंटक के प्रतिनिधि तूफान घोष ने मानव सुरक्षा को सर्वोपरि बता उपकरणों के प्रयोग पर बल दिया। मौके पर संगीत गीत की प्रस्तुति संतोष कुमार बेहरा,हरजीवन कश्यप, श्वेता कश्यप तथा बाल कलाकार कुमार आशुतोष ने दी। कार्यक्रम मे सीआईएसएफ डीसी राकेश चन्दन, महाप्रबंधक एस एन पण्डा,आरके सिन्हा, सीबी कुमार, डॉ ए के अमन, डॉ विप्लव दास,संतोष कुमार माझी सेल दर्जनों अधिकारी के अतिरिक्त महिला समिति की सभी सदस्य एवं विभिन्न यूनियनों के अधिकारियों रामा पाण्डेय, अन्तर्यामी महाकुड, रमेश गोप, श्याम पासवान, मलय पाणिग्रही, जंतुर गोप, मनोज गोप,पंचम जाँर्ज, जयसिंह नायक, व अन्य कई उपस्थित थे। कार्यक्रम मे मच संचालन सेल पदाधिकारी आलोक यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन सीबी कुमार ने किया। कार्यक्रम मे बताया गया कि आगामी 20 दिसम्बर को माईंस निरीक्षण तथा 23 दिसम्बर को पब्लिसिटी प्रोपेगैंडा फायनल कार्यक्रम का आयोजन होगा।

Related Posts