Politics

झारखंड के मुख्यमंत्री और मंत्रियों के वेतन-भत्तों में जल्दी होगी बढ़ोतरी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: प्रदेश के मुख्यमंत्री और मंत्रियों के वेतन-भत्तों में जल्दी ही बढ़ोतरी होगी। नेता प्रतिपक्ष, मुख्य सचेतक, उप मुख्य सचेतक ओर सचेतकों के वेतन-भत्ते भी बढ़ेंगे। वेतन-भत्तों में बढ़ोतरी के लिए बनाई गई विधानसभा की कमेटी ने विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। अब इस रिपोर्ट को विधानसभा के चालू सत्र में रखा जाएगा। इसके बाद सदन अपनी रिपोर्ट सरकार को भेजेगी। सरकार इन अनुशंसाओं में अपने हिसाब से फेरबदल कर सकती है। झारखंड गठन के बाद यह आठवां मौका है, जब इन जनप्रतिनिधियों के वेतन-भत्तों में बढ़ोतरी की जा रही है।

 

इससे पहले वर्ष 2015 में तत्कालीन सीएम रघुवर दास की सरकार में इनके वेतन-भत्तों में बढ़ोतरी की गई थी। अब कमेटी ने वेतन-भत्तों में बढ़ोतरी के साथ ही मुख्य सचेतक को मंत्री, उप सचेतक व सचेतकों को राज्य मंत्री का दर्जा देने की अनुशंसा की है। मुख्यमंत्री को अभी वेतन, क्षेत्रीय भत्ता व सत्कार भत्ता मिलाकर कुल 2.30 लाख रुपए मिलते हैं, इसे बढ़ाकर 2.65 लाख रुपए करने की अनुशंसा की गई है। वहीं मंत्रियों को दो लाख की जगह 2.35 लाख रुपए बढ़ाने की अनुशंसा की गई है।

Related Posts