Sports

लारसन क्लब को पराजित कर एम० सी० सी० ने जीत की हैट्रिक लगाई*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एस आर रूंगटा ए-डिवीजन लीग के अंतर्गत आज खेले गए मैच में एम सी सी चाईबासा ने लारसन क्लब चाईबासा को एक नजदीकी मुकाबले में तीन विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए। एम सी सी चाईबासा की ये लगातार तीसरी जीत है। आज की जीत के साथ ही एम सी सी चाईबासा के कुल 12 अंक हो गए हैं और अंक तालिका में ये दूसरे स्थान पर पहूँच गई है जबकि 16 अंक के साथ यंग झारखण्ड की टीम अब भी पहले स्थान पर बनी हुई है।

स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लारसन क्लब की टीम 34.3 ओवर में 148 रन बनाकर आल आउट हो गई। हलाँकि लारसन क्लब की शुरुआत काफी खराब रही जब उसके छः विकेट 67 रन के स्कोर पर गिर गए थे परंतु बाद में जन्मजय सिंह यादव के 55 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत टीम का स्कोर सम्मानजनक स्थिति में पहुँचा। अन्य बल्लेबाजों में देवांश शुक्ला ने 18 रन, आनंद श्रीवास्तव ने 14 रन तथा हिमांशु पांडेय ने 13 रन बनाए। एम सी सी चाईबासा की ओर से रोहित कुमार ने 18 रन देकर दो विकेट, आदित्य पुष्कर ने 41 रन देकर दो विकेट तथा विशाल सिंह ने 43 रन देकर दो विकेट हासिल किए। तन्मय तंतुबाई, कुमार करण तथा अजीत कुमार सिंह को एक-एक सफलता हाथ लगी।

जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य को एम सी सी के बल्लेबाजों ने कप्तान अनुराग संजय पुर्ति की शानदार अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत 24 ओवर में प्राप्त कर लिया। अनुराग संजय ने पाँच चौकों एवं दो छक्कों की सहायता से 50 रन बनाए। शिवम कुमार ने 25 रन, हिमांशु ने 20 तथा जय प्रकाश राजपूत ने 18 रन बनाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लारसन क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए शिवम यादव ने 45 रन देकर चार विकेट तथा विकास तिवारी ने 63 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

Related Posts