प्राउटिष्ट यूनिवर्सल: सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की दिशा में यूटीसी शिविर में विचार गोष्ठी**

न्यूज़ लहर संवाददाता
*झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में प्राउटिष्ट यूनिवर्सल ने आनंद मार्ग जागृति गदरा में आयोजित पांच दिवसीय उपयोगिता प्रशिक्षण शिविर (यूटीसी) के चौथे दिन एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया। इस गोष्ठी का विषय था, *”सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के आलोक में प्रउत की भूमिका”*
आचार्य प्रियतोसानंद अवधूत, आचार्य पुण्येशानन्द अवधूत, आचार्य रणधीर देव, आचार्य शिवानंद दानी, आचार्य परमानंद अवधूत, आचार्य सतवार्तानंद अवधूत ने संबोधित करते हुए कहा कि आज की राजनैतिक व्यवस्था में जाति, समूह, वर्ग, समुदाय और सम्प्रदाय के हित की राजनीति की जा रही है, जिससे दलगत हित सर्वोपरि हो रहा है।
प्रउत दर्शन के अनुसार, यह समग्र मानव जाति के सर्वात्मक उन्नति के साथ पूरी सृष्टि के नैसर्गिक विकास की दिशा में काम करता है। प्रउत दर्शन अधिकतम उपयोग और विवेकपूर्ण वितरण के माध्यम से सभी की आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित करता है।
आचार्यों ने बताया कि प्रउत दर्शन के अनुसार सभी मनुष्यों को अपनी अनन्त मानसिक क्षमताओं को परमात्मा की ओर मोड़ना चाहिए और उसकी सीमित आवश्यकताओं की पूर्ति प्रउत की संतुलित अर्थव्यवस्था के माध्यम से सुनिश्चित होगी।
प्रउत की विकेन्द्रित अर्थव्यवस्था के अनुसार, सभी लोगों की आवश्यकताओं की संवैधानिक सुनिश्चितता होगी, जिससे समाज में सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय को चरितार्थ किया जाएगा।