सीबीआई ने घूसखोरी के मामलें में डाक विभाग के एक कर्मी को गिरफ्तार किया
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:सीबीआई ने डाकघर अधीक्षक कार्यालय, डालटनगंज, पलामू (झारखंड) में कार्यरत एक डाक सहायक को शिकायतकर्ता से 15,000/ रु. की रिश्वत मांगने एवं स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया।
एक शिकायत के आधार पर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया। यह आरोप है कि ग्रामीण डाक सेवा के तहत शाखा पोस्ट मास्टर के पद हेतु सत्यापन फॉर्म भरने एवं ज्वाइनिंग लेटर(Joining Letter) जारी करने के लिए आरोपी रिश्वत की मांग कर रहा था।सीबीआई ने जाल बिछाया एवं आरोपी को शिकायतकर्ता से 15,000/- रु. रिश्वत की मांग करने एवं स्वीकार करने के दौरान रंगे हाथों पकड़ा।आरोपी को सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश, रांची की अदालत में आज पेश किया जाएगा।