चतरा के 10 युवक एवं 10 युवतियों को 15वीं आदिवासी युवा सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम में भाग लेने के लिए तेलंगाना भेजा गया
न्यूज़ लहर संवाददाता
*झारखंड:चतरा जिला में मंगलवार को जिले में 190वीं वाहिनी, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, चतरा (झारखण्ड) एवम् नेहरू युवा केन्द्र चतरा द्वारा 15वीं आदिवासी युवा सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम 2023-24 जिसका आयोजन 21 दिसंबर से 27 दिसंबर तक हैदराबाद, तैलंगना में हो रहा है। इस कार्यक्रम में चतरा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से 10 युवा एवम् 10 युवातियाँ जो चतरा के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के स्थायी निवासी हैं को भाग लेने के लिए भेजा गया। मनोज कुमार, कमाण्डेन्ट-190 वाहिनी के०रि०पु०बल, चतरा, चौधरी कलीम मुल्ला, सहा.उप.कमा०, के०रि०पु०बल, चतरा एवम् नेहरू युवा केन्द्र के उप निदेशक, मति ललिता कुमारी की उपस्थिति में सभी प्रतिभागियों को 190वी वाहिनी के०रि०पु०बल, चतरा से हैदराबाद, तैलंगाना के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ताकि सभी प्रतिभागी अपने क्षेत्र के संस्कृति का आदान-प्रदान कर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। यह कार्यक्रम नेहरू युवा केन्द्र संगठन, हैदराबाद, तैलंगाना के द्वारा गृह मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण एवम् पिछड़े क्षेत्र के आदिवासी युवाओं को अन्य विकसित राज्यों का भ्रमण करवाकर वहाँ के विकास योजनाओं एवम् युवा कार्यक्रम से अवगत कराना है ताकि ये अपने क्षेत्र मे समाज के मुख्य धारा से जुड़कर अपना एवं अपने समाज का विकास कर सकें। इस कार्यक्रम के बाद चतरा के और 160 युवा-युवाओं को विभिन्न राज्यों में कार्यक्रम मे भाग लेने के लिए भेजा जाऐगा।*