Education

डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया…… वरीय समूह में .सत्यजीत तथा कनीय मे अंशुमान साहू प्रथम रहा….

 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित

डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में स्कूल के प्राचार्य उषा राय की मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशानुसार .

वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । वरीय एवं कनीय समूह के बच्चों ने बाद विवाद प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन कर अपनी योग्यता को दर्शाया ।

आयोजित प्रतियोगिता में वरीय समूह में .सत्यजीत प्रथम, मयूर द्वितीय एवं मोहम्मद अफान तृतीय रहा ।वहीं कनीय समूह के बच्चों की बाद विवाद प्रतियोगिता में अंशुमान साहू प्रथम ,माही झा द्वितीय एवं दृष्टि ठक्कर तृतीय रही ।आयोजित प्रतियोगिता के तहत बच्चों ने सामान्य ज्ञान, वर्तमान आधुनिक शिक्षा व्यवस्था,बदलते हुए देश की व्यवस्था एवं खेल कूद का महत्व जैसे विषय पर दो पक्षिय मंतव्य को रखा ।

कार्यक्रम के आयोजन में स्कूल के वरीय शिक्षक पीके आचार्य,आशुतोष शास्त्री,राजवीर सिंह व अन्य का अग्रणी योगदान रहा ।

कार्यक्रम के समायोजन एवं आयोजन में स्कूल के वरीय गणित शिक्षक सह प्रभारी अनन्त कुमार उपाध्याय का अग्रणी भूमिका रही ।प्रभारी अनन्त कुमार उपाध्याय ने बच्चों को बताया कि वाद विवाद व बहस में संलग्न होने से छात्रों को अपने मूल्यों और विचारों को विकसित करने का अवसर मिलता है।

Related Posts