Sports

IPL 2024 Auction: देश के बाहर होगी नीलामी, दुबई में होगा आयोजन**

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

नई दिल्ली:आईपीएल 2024 की नीलामी ने क्रिकेट प्रेमियों की उत्सुकता बढ़ा दी है, क्योंकि इस बार पहली बार इस नीलामी को देश के बाहर, यानी दुबई के कोका कोला एरेना में आयोजित किया जा रहा है। इसमें कुल 333 खिलाड़ियों की किस्मत पर फैसला होगा, जिसमें से 30 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं। एक टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी और कम से कम 18 खिलाड़ी हो सकते हैं। नीलामी में शामिल होने वाले 333 खिलाड़ियों में से 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी होंगे। इस उत्सव में 116 कैप्ड और 215 अनकैप्ड खिलाड़ी भी होंगे, जिनमें से दो एसोसिएट देशों से भी हो सकते हैं।**

Related Posts