किरीबुरु पूर्वी पंचायत अंतर्गत बराईबुरु फुटबॉल मैदान में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम ******************** झारखण्ड सरकार तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रतिबद्ध – – लक्ष्मी सुरेन ********************* सरकार योजना को घर घर तक पहुंचाने हेतु यह कार्य कर रही है- प्रखण्ड प्रमुख पूनम गिलुवा

न्यूज़ लहर संवाददाता
ओडिशा:किरीबुरु पूर्वी पंचायत अंतर्गत बराईबुरु फुटबॉल मैदान में सोमवार को बीडीओ अनुज बाण्डों की अगुआई में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में सैकड़ों लोग विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने पहुंचे ।कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन, विशिष्ट अतिथि नोवामुण्डी प्रखंड प्रमुख पूनम गिलुवा, उप प्रमुख ज्योति दास, जिप सदस्य देवकी कुमारी, मुखिया मंगल सिंह गिलुवा, किरीबुरु पश्चिम की मुखिया पार्वती किरो, उप मुखिया सुमन मुंडू, समिति के अध्यक्ष बुधराम पुरती ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया।
जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री का प्रयास है कि हर वर्ष ऐसा शिविर के माध्यम से झारखंड के प्रत्येक पंचायत में ऐसा शिविर आयोजित कर लोगों को तमाम प्रकार के सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाय ।जिप सदस्य देवकी कुमारी ने कहा कि जो ग्रामीण जिला व प्रखंड कार्यालय तक अपनी समस्याओं का समाधान हेतु नहीं जा पाते हैं, उस अंतिम व्यक्ति तक इस कार्यक्रम के माध्यम से योजनाओं का लाभ दिलाना सरकार का उद्देश्य है ।प्रमुख पूनम गिलुवा ने कहा कि सरकार द्वारा जितनी भी योजना आम जनता के लिये प्रारम्भ की है घर तक पहुंचाने हेतु यह कार्य किया जा रहा है ।सरकार की सभी विभाग का स्टॉल आपके गांव में लगा है, जिसका लाभ जनता उठायें ।उप प्रमुख ज्योति दास, किरीबुरु पश्चिम की मुखिया पार्वती किरो ने भी संबोधित किया । मुखिया मंगल सिंह गिलुवा ने स्वागत भाषण दिया ।कार्यक्रम स्थल पर नेटवर्क नहीं होने के कारण आधार से संबंधित शिकायतों का समाधान नहीं हो सका । ऑनलाइन की जगह लगभग 200 लोग ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराया । कार्यक्रम स्थल पर अव्यवस्था का भारी समस्या देखा गया. मंच संचालन करने वाला उपलब्ध नहीं था. चिकित्सा शिविर का लोगों ने लाभ उठाया ।इस दौरान जरुरतमंदों के बीच कंबल वितरण, 8 वीं के तीन छात्राओं को साईकल हेतु 4500 रुपये का डेमो चेक दिया गया ।बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना के तहत दो को प्रमाण पत्र, 7 लोगों को धोती-साडी़, 2 बच्चों का मुंह जुठ्ठी एवं तीन का गोदभराई किया गया ।इस कार्यक्रम में सभी विभागों के कुल 22 स्टॉल लगे थे. इसमें निबंधन, सर्वजन पेंशन योजना, मनरेगा,आबुआ आवास, 15 वे वित्त आयोग,डीएमएफटी, खाद्य आपूर्ति/धोती साडी़/लुंगी वितरण, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना/दवा वितरण, कृषि, धान अधिप्राप्त एवं बैंक से संबंधित कार्य, स्वास्थ्य/मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, फूलो झानों आशीर्वाद योजना एवं जेएसएलपीएस, आईसीडीएस/सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड, वन विभाग, कल्याण/वन अधिकार पट्टा, बिजली विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता, भू-लगान रसीद एवं भू-राजस्व, सेवा का अधिकार/जाति/आय/ स्थानीय प्रमाण पत्र, ई श्रम/ सीएससी से संबंधित व आधार के स्टॉल शामिल थे ।कार्यक्रम की अगुवाई करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुज बाण्डो हर जगह लोगों के सहयोगी के रूप में देखे गए ।