निर्माणाधीन पुल पर हादसे में दो युवकों की मौत: रांची के डकरा के निवासी युवकों का शव बरामद**
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: रांची जिले के मांडर थाना क्षेत्र में स्थित निर्माणाधीन पुल मलटुटी में हुए हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। यह दुखद घटना रात्रि में घटित हुई, जिसमें दोनों युवक बाइक सहित पुल से गिरे।
मांडर थाना प्रभारी विनय यादव ने बताया कि शव देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों सड़क हादसे का शिकार हुए हैं। सुबह में हुए कुहासे के कारण दोनों को समझ में नहीं आया कि पुल है और वे तेज गति से बाइक सहित पुल के नीचे गिर गए।
रांची-डालटेनगंज मार्ग पर निर्माण हो रहे पुल को बंद नहीं किया गया है और यह हादसा इस क्षेत्र में सुरक्षा की कमी को उजागर कर रहा है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच कर शवों को रिम्स अस्पताल भेज दिया है, जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की स्थिति स्पष्ट होगी।
परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे इस कठिन समय में साथी युवकों के निधन के लिए संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।