टीबी हारेगा देश जीतेगा” – चाईबासा रोटरी क्लब के अध्यक्ष रो. हीना ठक्कर के नेतृत्व में आयोजित राष्ट्रीय टी बी उन्मूलन कार्यक्रम में यक्ष्मा मरीजों के बीच पोषाहार वितरण का आयोजन
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा के रोटरी क्लब ने आज “टीबी हारेगा देश जीतेगा” नारे के साथ राष्ट्रीय टी बी उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत, सदर अस्पताल में इलाजाधीन यक्ष्मा मरीजों के बीच पोषाहार वितरित किया गया।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष रो. हीना ठक्कर ने कहा, “यक्ष्मा एक लाइलाज बीमारी नहीं है, इसका पूर्ण इलाज संभव है, बशर्तें हम जनता को इस बारे में जागरूक करें। एक गाँव, एक समुदाय को टीबी से मुक्त बनाने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा और ‘टीबी हारेगा देश जीतेगा’ इस नारे को साकारात्मक रूप से अपनाना होगा।”
समाहर्ता संकट से निपटने के लिए समुदाय को एकजुट करने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा, “जब सभी मिलकर सहयोग करेंगे, तभी इस नारे को साकारात्मकता मिलेगी और हम टीबी को जड़ से मिटा सकेंगे।”
इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे संबंधित व्यक्तियों में रोटेरियन सुशील मुंडा, नरेंद्र ठक्कर, अशोक पाल, सुमित खिरवाल, नवजीत सिंह, और टीबी सेंटर के सहयोगी ओमप्रकाश एवं गोवर्धन भी उपस्थित थे। सचिन हर्ष राज मिश्रा ने मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए समाप्त किया गया कार्यक्रम।