Health

आगामी नये साल में गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं को डीसी की बड़ी सौगात*  *60 नवजात शिशु देखभाल केंद्र बनकर तैयार,गर्भवती महिलाओं के सिजेरियन हेतु 50 बेड भी रेडी,नये वर्ष से होंगे क्रियाशील*   *एमएमसीएच में 24*7 टोकन सिस्टम लागू करने के दिये निर्देश* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पलामू जिला में आगामी नये वर्ष में स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिलेवासियों को नया तोफा मिलने वाला है।जिले के उपायुक्त शशि रंजन के पहल से गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं को नये साल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिये एमएमसीएच में 60 नवजात शिशु देखभाल केंद्र बनकर तैयार है।इसी केंद्र का बुधवार को उपायुक्त रंजन ने निरीक्षण किया.ज्ञातव्य है कि इसके पूर्व एमएमसीएच में नवजात शिशु देखभाल केंद्र के सिर्फ 12 बेड ही थे।

 

*नये साल से 60 नवजात शिशु देखभाल केंद्र व गर्भवती महिलाओं के सिजेरियन हेतु 50 बेड क्रियाशील करने के निर्देश*

 

बुधवार को एमएमसीएच में पहुंचे उपायुक्त श्री रंजन ने स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम व सिविल सर्जन को नये साल से 60 नवजात शिशु देखभाल केंद्र व गर्भवती महिलाओं के सिजेरियन हेतु 50 बेड क्रियाशील करने के निर्देश दिये।इस दौरान सिविल सर्जन ने उपायुक्त को बताया कि सिजेरियन व सामान्य प्रसव हेतु 50 नये बेड बनकर तैयार हैं।वहीं ऑपरेशन थिएटर में भी सभी आवश्यक सुविधाएं बहाल कर दी गयी है।

*हॉस्पिटल के विभिन्न स्थानों पर मौजूद छोटे-छोटे बाउंडरी वॉल हटाने के निर्देश*

 

एमएमसीएच पहुंचे उपायुक्त ने अस्पताल परिसर में मौजूद छोटे-छोटे बाउंडरी वॉल हटाने के निर्देश दिये ताकि अस्पताल पहुंचने वाले आगंतुकों को कोई तकलीफ न हो।एमएमसीएच में 24*7 टोकन सिस्टम लागू करने के दिये निर्देश।वहीं मरीज़ के साथ अस्पताल में अटेंडेंट के रूप में कोई एक ही सदस्य रहे यह सुनिश्चित करने पर बल दिया।मौके पर सीएस डॉ अनिल कुमार सिंह व डीपीएम हेल्थ दीपक व अन्य उपस्थित रहे।

Related Posts