गुवा का न्यूनतम पारा लुढ़कर कर पहुंचा 4 डिग्री सैल्सियस
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित गुवा का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री से लुड़ककर 4 डिग्री सेल्सियस पर रहा। जिससे इस वर्ष का सर्वाधिक ठंड वाला दिन बताया जा रहा है ।
हाड़ कंपा देनेवाली ठंड के साथ शीतलहरी का भी प्रकोप दिन भर जारी है। जिसको देखते हुए लोगों द्वारा वन विभाग से चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग की गई है। वहीं मौसम को देखते हुए कई लोग गुवा ठाकुरा पुल पिकनिक स्पॉट में वनभोज का लुप्त उठाते व धूप सेंकते नजर आए। अत्यधिक ठंड के मद्देनजर ठंड के सामान्य होने तक स्कूली बच्चों के छुट्टी को और कुछ दिनों तक बरकरार रखने के लिए अभिभावकों के द्वारा झारखण्ड सरकार से गुहार लगाया गया है। आने वाले दिनों में सारंडा क्षेत्र में और अधिक ठंड के बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए लोग अपने घरों में कैद है। धूप निकलने के बाद ही लोग घरों के बाहर निकल रहे हैं। इससे सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है। बच्चे ठंड में ही सुबह उठकर स्कूल जाने पर विवश है। बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन से गुहार लगाई है की समय सारणी में परिवर्तन की जाए ताकि बच्चों को ठंड में स्कूल ना जाना पड़े।