Crime

जमशेदपुर: दहेज के लिए महिला की पीट-पीट कर हत्या, मामला दर्ज़**

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत काशीडीह लाइन नंबर 16 निवासी मिताली गोस्वामी (32) की मंगलवार देर रात मौत हो गई।इस मामले में मायके पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए साकची थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

 

*मंगलवार को ही जताई थी हत्या की आशंका*

 

मामले को लेकर उमेश चंद्र गोस्वामी ने बताया कि वे लोग धनबाद के टुंडी रहते हैं।उनकी बेटी की शादी दिसंबर 2016 को नितेश गोस्वामी के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुई थी। शादी के कुछ माह तक सब कुछ ठीक चला, फिर बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा।

लोक लाज के डर से थाने में शिकायत ना कर अपने स्तर में मामले को सुलझाने का प्रयास किया। बेटी गर्भवती हुई तो ससुराल वालों ने बेटे की चाहत में मिताली को घर से निकाल दिया।

 

6 दिसंबर को ससुराल वाले फ्लैट की मांग करने लगे और मिताली को फिर से एक बार घर से निकाल दिया। उस वक्त भी उन्होंने मिताली के ससुराल जाकर सभी को समझाया था। मंगलवार शाम मिताली ने फोन कर कहा कि उसे घर ले जाए नहीं तो ससुराल वाले उसे जान से मार देंगे। इसी बीच रात को खबर मिली की मिताली ने आत्महत्या कर ली है।

 

*बुधवार को जब शहर पहुंचे तो पाया कि मिताली के शरीर में चोट के निशान है। इधर, शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में भी लिया है।

Related Posts