Crime

रांची में अपार्टमेंट के बंद फ्लैट में चोरी, 6 लाख के जेवर सहित 35 हजार नगद की चोरी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: राजधानी रांची में अपराधी बेखौफ हो गए हैं। आए दिन शहर में चोरी की वारदात हो रही है। ताजा मामला रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के मल्लाह टोली इलाके का है। जहां अज्ञात अपराधियों ने दिन-दहाड़े बादशाह पैलेस अपार्टमेंट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने एक घंटे के अंदर लाखों की चोरी की है। घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब घर के लोग बाहर थे। इसी बीच अपराधी आ धमके और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना को लेकर फ्लैट के मालिक सकीबूल रहमान ने बताया कि घर पर रखे छह लाख जेवर की चोरी हुई है। फ्लैट के मालिक ने बताया कि लगभग छह लाख लाख रुपए की ज़ेवर और 35 हजार रूपए नकद की चोरी हुई है। उन्होंने कहा कि शाम 5 से 6 बजे के बीच जब घर में कोई नहीं था तब चोरों ने ताला तोड़कर चोरी कर ली। घटना के बाद फ्लैट के मालिक सकीबुल रहमान ने हिंद पीढ़ी थाना को घटना की पूरी जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद हिंदपीढ़ी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। पूरी घटना को लेकर एफएसएल के साथ-साथ टेक्निकल टीम जांच कर रही है। साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रात 9 बजे के करीब घर वालो ने थाना में एफ आई आर भी दर्ज कराई है।

Related Posts