Crime

दोहरे हत्याकांड में शेख असद के घर का पुलिस ने किया कुर्क

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित”जमशेदपुर के जवाहरनगर रोड नंबर 17 में अपराधी सज्जाद उर्फ टांडा और टाइगर मोबाइल के जवान रामदेव की हत्या मामले में फरार चल रहे शेख असद के आवास पर बुधवार सुबह पुलिस ने कुर्की की। सुबह मानगो और आजादनगर थाना पुलिस के अलावा सशस्त्र बल चेपा पुल स्काई टच सी ब्लॉक फ्लैट नंबर 104 स्थित शेख असद के आवास पहुंची और कुर्की की प्रक्रिया शुरू की।

 

हालांकि इस दौरान घर पर कोई मौजूद नहीं था, पुलिस ने पड़ोसियों की मौजूदगी में असद के घर का दरवाजा तोड़ा और घर में रखे सारे सामान को जब्त कर लिया। इसके अलावा, घर में लगे 10 दरवाजे भी उखाड़ दिए गए और फर्श पर लगे टाइल्स को तोड़ दिया गया। फ्रिज, टीवी, फर्नीचर, और पंखे सहित अन्य सामान भी कुर्की की।

 

कादिर और जमशेद के घर भी कुर्की करेगी पुलिस; मानगो पुलिस शेख असद के घर की कुर्की करने के बाद हत्या के आरोपी कादिर और जमशेद के घर की भी कुर्की करेगी। वहीं, आरोपी मोइन ने मंगलवार को जमशेदपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया था, जबकि राजू को हल्दिया आरपीएफ ने गिरफ्तार किया था।”

Related Posts