Crime

आरपीएफ राँची मण्डल द्वारा शराब की बोतले की जप्ती के साथ दो व्यक्तियो को हिरासत में लिया गया*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल में आरपीएफ मंडल सुरक्षा आयुक्त इंचार्ज पवन कुमार के निर्देश पर शराब तथा गांजे तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे लगातार अभियान में दिनांक 20 दिसंबर को ऑपरेशन सतर्क के अन्तर्गत आरपीएफ पोस्ट रांची तथा आरपीएफ की फ्लाइंग टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर ट्रेन संख्या 15027 में रांची स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन के अंदर बोगी में संदेहास्पद अवस्था में दो बैग को देखा उसके मालिक का नाम पूछने पर दो व्यक्तियो विपुल कुमार तथा दिव्यांशु कुमार रहनेवाले बरौनी बिहार के बताए तथा बैग को सन्देह के आधार पर चेक करने पर उसके अंदर चौबीस विभिन्न शराब की बोतले मिली जिसके बारे में दोनों व्यक्तियों ने उसे अवैध तरीके से ट्रेन में लें जाना कबूला। बाद में रांची पोस्ट के आरपीएफ उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार द्वारा मौके पर शराब की बोतलों अनुमानित मूल्य करीब एकावन हजार रुपए को जप्त कर जप्त बोतले सहित दोनो आरोपियों को आबकारी विभाग रांची को दिनांक 21दिसंबर को अगली कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया।

Related Posts