Crime

दोहरे हत्या मामला: आरोपी जमशेद आलम गिरफ्तार, राजू चौड़ा पर भी रिमांड की तैयारी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के जवाहरनगर रोड नंबर 17 क्षेत्र में हुए अपराधी सज्जाद उर्फ टांडा और टाइगर मोबाइल जवान रामदेव की हत्या मामले में, आरोपी जमशेद आलम को मानगो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को चेपा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया, जब वह चोरी छुपे अपने घर की ओर जा रहा था। इसके साथ ही, राजू चौड़ा को भी मामगो पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है।

 

*मामले का संक्षेप:* बीते दिनों, सज्जाद उर्फ टांडा और जवान रामदेव की गोली मारकर हत्या की गई थी। आरोपी मोइन ने कोर्ट में सरेंडर किया था, जबकि राजू चौड़ा को भी गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल मामले में कादिर और असद फरार चल रहे हैं।

Related Posts