Regional

जरूरतमंद एवं असहाय लोगों के बीच ठंड से बचाव हेतु तीन गाँवों के ग्रामीणो के बीच 200 कंबल का वितरण मानव सेवा से बड़ा कोई भी कार्य नहीं है -मुखिया लिपी मुण्डा ग्रामीणों की खुशहाली एवं अमन चैन को बनाए रखने के लिए सेल, किरीबुरू प्रबंधन सदैव तत्पर है – -कमलेश राय

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित

सेल, किरीबुरू खदान सामुदायिक निगमित दायित्व योजना के तहत जरूरत मंद लोगों के बीच 200 कम्बल करमपदा, नवागांव और भनगांव के लोगों में मे सेल किरीबुरू मुख्य महाप्रबंधक (खान) कमलेश राय,महाप्रबंधक नवीन सोनकुशरे, सी एस आर वरीय पदाधिकारी रमेश सिन्हा, एजीएम सीएसआर बी बासा एवं मुखिया मेघाहातुबुरु(उत्तरी) लिपी मुण्डा,डा राजेश एवं किरीबुरु अधिशासी महिला समिति अध्यक्षा सुनीता राय व अन्य कई उपस्थित थे।

कंबल वितरण आर्चरी मैदान में सुबह 10 बजे से ही किया गया । सेल संबद्ध महिला समिति द्वारा गरीब बच्चों को स्वीटर भी वितरण किया गया । कार्यक्रम में सेल प्रबंधन ने दूरस्थ तीनों गांव के ग्रामीणों को कम्पनी बस द्वारा उनके वापस छोड़ दिया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किरीबुरू मुख्य महाप्रबंधक (खान) कमलेश राय,ने कहा ग्रामीणों की खुशहाली एवं अमन चैन को बनाए रखने के लिए सेल, किरीबुरू प्रबंधन सदैव तत्पर है। इसी उद्देश्य के तहत ग्रामीणों की आयोजित कार्यक्रम में ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरित किया गया है । मुखिया लिपी मुण्डा

ने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई भी कार्य नहीं है । किरीबुरू पंचायत सैदव क्षेत्र के ग्रामीणों को जोड़ कर रखने के लिए प्रयासरत है ।किरीबुरु अधिशासी महिला समिति अध्यक्षा सुनीता राय ने कहा कि ग्रामीणों के विकाश और उत्थान के लिए पंचायत सदस्यों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है।ग्रामीणों की संपन्नता एवं उनकी रक्षा के ध्येय से उनके बीच का कंबल वितरित किया गया है। कार्यक्रम मे क्षेत्र के वृद्ध महिला – पुरुष एवं ग्रामीणों को कंबल मिलने से उनके चेहरे पर एक विशेष खुशी देखी गई।

Related Posts