Health

झारखंड में JN1 वैरिएंट के किसी मरीज की रिपोर्ट नहीं, सरकार तैयार: स्वास्थ्य मंत्री**

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री, बन्ना गुप्ता, ने साफ़ तौर से बताया है कि झारखंड में JN1 वैरिएंट के किसी भी मरीज की रिपोर्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि मीडिया में फैल रही खबरें गलत हैं और जो दो मरीज का रुझान है, वे पहले से ही कोरोना के मरीज हैं, न कि JN1 वैरिएंट के।

 

स्वास्थ्य मंत्री ने विधानसभा परिसर में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार पूरी तरह से सजग और तत्पर है, और उसने त्वरित बचाव के लिए तैयारी की जा रही है, जिसमें मॉक ड्रिल्स शामिल होंगी।

 

गुप्ता ने ओक्सीजन की स्थिति को भी सुरक्षित बताया और अस्पतालों में पर्याप्त ऑक्सीजन है। उन्होंने बताया कि बंद होने वाले ऑक्सीजन प्लांट को आपात स्थिति के लिए भी तत्पर किया जा रहा है। इसके साथ ही, वे नए कोरोना वैरिएंट के बारे में घबराने की जरूरत नहीं है, और लोगों से आत्मनिर्भर रहने की अपील की है।

Related Posts