मत्स्य विज्ञान कॉलेज गुमला: करंट लगने से कर्मचारी की मौत, पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया”
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: गुमला मत्स्य विज्ञान कॉलेज गुमला के कार्यरत तृतीय वर्गीय कर्मचारी राहुल कुमार (30) की आरवीसी परिसर में करंट लगने से हुई मौत ने स्थानीय लोगों को चौंका दिया है। बीएयू के सुरक्षा पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि राहुल के आवास से आ रही बदबू के बाद पुलिस को सूचना मिली थी और कांके थाना को तुरंत सूचित किया गया।
पुलिस अधिकारी आभास कुमार ने बताया कि शव की पहचान में पहली दृष्टि में लगता है कि हीटर पर गिरने से जलकर मौत हो गई है। राहुल का क्वार्टर उसके अकेले रहने के लिए था, और वह दो दिनों से ड्यूटी पर नहीं गया था।
पुलिस ने इस मामले में यूडी केस दर्ज किया है, लेकिन मामले की विस्तृत जाँच जारी है।