weather report

आज की रात साल की सबसे लंबी और दिन सबसे छोटा

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:आज, 22 दिसंबर को हो रहे खगोलीय घटनाक्रम ने रात को 13 घंटे 18 मिनट का बना दिया है, जबकि दिन सिर्फ 10 घंटे 42 मिनट का होगा। इसे शीत अयनांत (Winter Solstice) कहा जाता है, जो सूर्य को मकर रेखा के सीधे मध्य में स्थित होने पर होता है। यह घटना उत्तरी गोलार्ध में दिन की छोटाई का कारण है, जहां सूर्य की रौशनी ज्यादा देर तक नहीं पहुंच पाती।

Related Posts