Crime

चाईबासा में नक्सलियों ने रेल पटरी उड़ाई, हावड़ा-मुंबई रूट पर ट्रेनों का परिचालन ठप*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

**झारखंड:माओवादी संगठन भाकपा माओवादी ने 22 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया और बंद की पहली घड़ी में हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग को निशाना बनाया। नक्सलियों ने पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा क्षेत्र में रेल पटरी उड़ा दी, जिससे हावड़ा-मुंबई रूट पर ट्रेन सेवाएं ठप हो गईं। घटना के बाद रेलवे सेवाओं को प्रभावित करते हुए चक्रधरपुर रेल मंडल ने ट्रेनों को रोक दिया।

 

माओवादियों ने गोइलकेरा और पोसैता स्टेशनों के बीच बम विस्फोट कर रेल पटरी उड़ा दी, जिसके बाद स्थानीय स्तर पर ट्रेन सेवाएं ठप हो गईं। चक्रधरपुर रेल मंडल ने एहतियात के तौर पर ट्रेनों का परिचालन रोका और सुरक्षा जाँच की जा रही है। मामले की जांच के दौरान स्थानीय रेलवे अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे हैं।*

 

*घटना के पीछे भाकपा माओवादी का हाथ है, और इसका सीधा असर हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग पर हुआ है। इसके बाद रेलवे ने सुरक्षा की मजबूती बढ़ाने का आलान किया है, ताकि इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें।*

Related Posts