Sports

डीएवी गुवा बच्चों ने कराटे में उम्दा प्रदर्शन किया….. तकनीकों में एकाग्रता, शक्ति और संभावित प्रभाव को प्रदर्शित करना चाहिए – -निसार अहमद

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में

कराटे में बेहतर कर प्रदर्शन करने वाले कराटे कारो को सम्मानित किया गया । डीएवी गुवा बच्चों में उम्दा प्रदर्शन स्कूल की पहचान बनाई । संकुलीय स्तर की कराटे प्रतियोगिता में मों आयन को ब्रोंज मेडल, प्रिंस गोस्वामी को स्वर्ण पदक, अंश गुहा को स्वर्ण पदक एवं अन्वेशा कॉजी लाल को रजत पदक मिला। शेष दो छात्रा काजल गुप्ता एवं दृष्टि कुमारी को संतोष जनक स्थान प्राप्त हुआ। चूंकि प्रतिभागी मुकाबले के लिए नहीं रहे अन्यथा उन्हें भी स्वर्ण पदक ही मिला होता। छात्रों की उक्त सफलता पर स्कूल की प्राचार्या उषा राय ने सराहा तथा भविष्य में और भी अच्छा करने के लिए प्रेरित की। छात्रों को हौसला अफजाई के लिए साथ में प्रतिनिधित्व कर रही कराटे प्रशिक्षिका लक्ष्मी कुमारी की भूमिका सराहानीय रही। मौके पर समाजसेवी निसार अहमद ने बच्चो को सम्मानित करते हुए कहा कि

कराटे में पारंपरिक मूल्यों और सिद्धांतों का पूरी तरह पालन करना चाहिए। “फाइट अपने मूल रूप में ही होना चाहिए और इसकी तकनीकों में एकाग्रता, शक्ति और संभावित प्रभाव को प्रदर्शित करना चाहिए।

Related Posts