Crime

घूस लेने के मामले में डीएसपी, दो कंपनी कमांडर समेत पांच पर कार्रवाई

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

*झारखंड:चतरा जिला में घूस लेने के मामले में डीएसपी, कंपनी कमांडर समेत पांच पर कार्रवाई हुई है यह मामला चतरा जिला का है जहां 10 नवंबर को एसीबी ने दो होमगार्ड के जवानों को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया था। इस मामले में होमगार्ड डीजी अनिल पालटा ने कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार के मामले में संलिप्त होमगार्ड के जवान अनुज प्रधान और उपेंद्र कुमार दास को तत्काल गृह रक्षा वाहिनी से सेवामुक्त कर दिया है। इसी मामले में होमगार्ड कार्यालय चतरा में पदस्थापित दो कंपनी कमांडर प्रभु उरांव, अमरजीत टोप्पो को कार्यालय कार्य में लापरवाही और कनीय कर्मी के भ्रष्टाचार को प्रश्रय देने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। साथ ही जिला समादेष्टा चतरा (मुख्यालय डीएसपी) केदारनाथ राम के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए प्रपत्र- गठित कर आगे की कार्रवाई के लिए गृह विभाग, झारखंड सरकार को भेजा जा रहा है. जिसमें कहा गया है, गृह रक्षा वाहिनी और अग्निशमन सेवा निदेशालय, झारखंड भ्रष्टाचार से संबंधित मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलते हुए विभागीय पदाधिकारी और कर्मी के खिलाफ भ्रष्टाचार के किसी भी आरोप में संलिप्तता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। जानें क्या है मामला जिला समादेष्टा कार्यालय चतरा की गृह रक्षा वाहिनी के गृहरक्षक (होमगार्ड के जवान) अनुज प्रधान और उपेंद्र कुमार दास को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) हजारीबाग की टीम ने तीन हजार रुपये घूस लेते पकड़ा था। प्रमोद कुमार (पिता लक्ष्मण यादव ग्राम पोस्तिया, पोस्ट सलैया, थाना वशिष्ठनगर जोरी, जिला चतरा) से आरोपी अनुज प्रधान ने ड्यूटी कमान देने के लिए तीन हजार रिश्वत की मांग की थी, आवेदक की ड्यूटी बिजली ऑफिस चतरा में है। 12 अक्टूबर 2023 को उसकी ड्यूटी क्लोज की गयी।फिर से ड्यूटी करने के लिए प्रमोद कुमार कमान की मांग करने जिला समादेष्टा कार्यालय गये थे। अनुज प्रधान ने कमान देने के एवज में पैसों की मांग की थी।*

Related Posts