Crime

जेजेएमपी के चार उग्रवादियों हथियार और लेवी की राशि के साथ गिरफ्तार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:लातेहार जिले की छिपादोहर पुलिस ने जेजेएमपी के चार उग्रवादियों को हथियार और लेवी की राशि के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुरुवार की शाम उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। हालांकि, इसकी जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी।

छिपादोहर थाना परिसर में बरवाडीह सर्किल इंस्पेक्टर अनिल उरांव ने मीडिया को यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के हंसराज टोला में नवीन तिर्की के घर के पास अज्ञात अपराधी हथियार के साथ पहुंचे और ग्रामीणों के साथ गाली गलौज और मारपीट कर रहे हैं।

मामले की सत्ययता की जांच के लिए पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची, तो देखा कि सच में कुछ लोग नवीन तिर्की के घर में घुस कर उसके साथ गाली गलौज व हल्ला कर रहे हैं। पुलिस को आते देख सभी अपराधी भागने लगे।

हालांकि, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार अपराधियों को पकड़ लिया। इसमें सामदेव सिंह, रामसुंदर सिंह, अख्तर अंसारी और लक्ष्मण ठाकुर शामिल हैं, जबकि मोहन परहिया उर्फ आलोक परहिया भागने में कामयाब रहा। पकड़े गए सभी उग्रवादी लातेहार थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं।

बरवाडीह सर्किल इंस्पेक्टर ने आगे बताया कि पकड़े गए चारों अपराधी जेजेएमपी के सुप्रीमो पप्पू लोहारा के कहने पर लेवी वसूलने एवं जमीन में कब्जा दिलाने के लिए आए थे। उन्होंने बताया कि हंसराज टोला में अपने संगठन के पुराने साथी मोहन परहिया के कहने पर जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए आये थे।गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से चार मोबाइल, एक देसी कट्टा, दो कारतूस, लेवी के 71 हजार रुपये और उपयोग में लायी गयी एक स्विफ्ट कार (जेएच 01ईजे-3734) भी बरामद की गयी है। छापेमारी अभियान में छिपादोहर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, पुअनि रंजीत राम और काशी महली समेत कई जवान शामिल थे।

Related Posts