Regional

समाजसेवी तथा गुवा पश्चिम पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्याशी सोनाराम पूर्ति का डायबिटीज के कारण आकस्मिक निधन, शोक व्याप्त 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित गुवा क्षेत्र के चर्चित समाजसेवी तथा गुवा पश्चिम पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्याशी सोनाराम पूर्ति का आकस्मिक निधन डायबिटीज नाम की बीमारी के कारण हो गई । इससे क्षेत्र में शोक व्याप्त है।

वे विगत महीनो से डायबिटीज से परेशान थे तथा डायबिटीज के कारण अक्सर उन्हें डायलिसिस भी करना पड़ता था ।अच्छे उपचार के बावजूद भी वे अपने आप को नहीं बचा सके । गुवा क्षेत्र के लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक सोनाराम पूर्ति की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की ।सोनाराम पूर्ति अपने पीछे परिवार में दो बच्चों को छोड़ गए हैं जो डीएवी गुवा में अध्यनरत है । झामुमों के वरीय प्रतिनिधि वृन्दा गोप ने संवेदना वक्त करते हुए कहा कि समाजसेवी सोनाराम पूर्ति एक अच्छे कर्तव्यनिष्ठ व लोगो के मददगार थे।पश्चिम पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्याशी के रुप में सोनाराम पूर्ति ने अच्छी वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर चुनाव में रहे थे। यह इस बात का संकेत है कि उनकी लोकप्रियता भी गुवा के लोगों के बीच यादगार छवि के रूप में सदैव बनी रहेगी। गुवा के पूर्व मुखिया ललिता पूर्ति एवं कक्षा सप्तम में अध्ययनरत उनकी बडी पुत्री सोमिया पूर्ति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर प्रार्थना की है।

Related Posts