गर्दन काट और आंखें निकाली गई शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस गर्दन काट और आंखें निकाली गई शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड: साइबर ठगी के लिए बदनाम जामताड़ा जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के आसनबेड़िया पंचायत के पथराबाद गांव में शनिवार की सुबह पुलिस ने एक अज्ञात का शव बरामद किया है। पथराबाद के एक खेत में शव पड़ा था।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी आलोक कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे लिया। शव की शिनाख्त नहीं पाई है। बताया जाता है कि युवक की हत्या कर शव यहां फेंक दिया गया है। गला कटा हुआ है। एक आंख भी निकाल लिया गया है। उसकी निर्मम हत्या की गई है। वहीं क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है।हालांकि, हत्या की वजह अभी सामने नहीं आ सकी है। पुलिस हर स्तर से जांच करने की बात कही है।शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।