घर से खींच कर युवक की हत्या
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड: खूँटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र में एक शख्स की घर से निकालकर निर्मम हत्या कर दी।हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।मृतक की पहचान बोहंडा के टोला कदल सोकड़ा निवासी जीवन हेंब्रम उर्फ बरमु के रूप में हुई है। मृतक की उम्र 27 साल बताई जा रही है। बताया रहा है कि गुरुवार रात जीवन के घर में 7 से 8 की संख्या में अपराधी पहुंचे थे। इसके बाद जीवन को घर से बाहर खींचकर निकाला और उसकी निर्मम हत्या कर दी। जीवन पर धारदार हथियार से हमला किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार,जीवन हेम्ब्रम पत्नी शीलवंती और बेटे के साथ गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर पहाड़ी पर लकड़ी से बने घर में रहे सो रहे थे।इसी दौरान अपराधी घर पर पहुंचे। उन्होंने आवाज देकर दरवाजा खोलने के लिए कहा। शीलवंती ने घर का दरवाजा खोला। दरवाजा खुलते ही चार लोग उसके घर के अंदर प्रवेश कर गये। चारों में एक जीवन हेम्ब्रम का परिचित था। उसने कहा कि जरूरी बात करनी है, बाहर चलो। जीवन हेम्ब्रम को बाहर निकालकर पत्नी और बेटी को घर के अंदर बंद कर दिया। घर के सामने ही सभी ने मिलकर जीवन हेम्ब्रम पर लाठी-डंडे से वार कर दिया। लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से वार करके जीवन को वहीं मौत के घाट उतार दिया।यह सब देखकर जीवन हेम्ब्रम की पत्नी घबरा गई।वह घर के पीछे के दरवाजे से बाहर निकली और बोहंडा जाकर अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।।शुक्रवार की सुबह मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसडीपीओ।अमित कुमार ने बताया कि अपराधियों में एक की पहचान कर ली गयी है।वह मृतक का परिचित है।संभवतः पूर्व के किसी विवाद को लेकर हत्याकांड को।अंजाम दिया गया है।