Education

एंजेल पब्लिक स्कूल में उत्साह के साथ मनाया वार्षिकोत्सव* **************************** *मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विधायक दीपक बिरुवा*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा के झींकपानी प्रखंड के जोड़ापोखर में स्थित एंजेल पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को उत्साह के साथ मनाया गया। वार्षिक खेल दिवस में बच्चों की उत्साही भागीदारी देखी गई। अपने सहपाठी समूह और शिक्षकों द्वारा समान रूप से प्रोत्साहित किए गए, बच्चों ने अपने ऊर्जावान प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वही स्कूली बच्चों एवं अभिभावकों ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए खूब तालियां बटोरे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य विशाल मुंडा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक दीपक बिरुवा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर जगन्नाथ हेंब्रम, प्रखंड प्रमुख प्रदीप तामसोय, शिवा चौधरी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे। विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी, जिससे कार्यक्रम में चार चांद लग गए। सभी अतिथियों ने अपने संबोधन में स्कूल परिवार की प्रशंसा करते हुए कहा कि गुरु से बड़ा कोई नहीं है और शिष्य से प्रिय कोई नहीं है। यह बात विद्यालय परिवार में शिक्षक व शिष्य के बीच आपसी रिश्ते से पता चलती है। पुरस्कृत होने वाले सभी विद्यार्थियों को अतिथियों ने पुरस्कार दिए। साथ ही स्कूल के टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष बीरबल गोप, शिक्षिका दीपा कुमारी, प्रिया कुमारी, शिरीन गोप, सलोनी गोप, मुक्ति मुंडा, विवेक गोप, बालेमा पूर्ति, पार्वती देवी, विश्वनाथ गोप, हरि कृष्ण गोप, दशरथ खंडाइत, उमेश गोप, सावन गोप, मंजरी खंडाइत समित अन्य का योगदान काफी सराहनीय रहा।

Related Posts