बांस उतारने से जख्मी 49 वर्षीय संतोष भुइयां की हुई मौत
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चतरा जिला में पितीज हुरनाली गांव के 49 वर्षीय संतोष भुइयां की मौत वाहन से बांस उतारने के दौरान प्राइवेट पार्ट में चोट लगने के कारण हो गई। घटना बुधवार की है। इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि फॉरेस्ट विभाग के कुछ अधिकारी और कर्मी वाहन में लदे बांस उतारने के लिए हुरनाली गांव मजदूर खोजने आए थे। इसी दौरान संतोष भुइयां भी उनके साथ चल गए। जहां वाहन से बांस उतारने के दौरान उनके प्राइवेट पार्ट में चोट लग गई। फिर फॉरेस्ट विभाग के लोगों ने उन्हें इलाज भी करवाया। बाद में शुक्रवार को उनका दर्द काफी बढ़ गया। फिर संतोष भुइयां को इटखोरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हजारीबाग रेफर कर दिया गया। इसी दौरान हजारीबाग जाने के क्रम में इटखोरी चौक पर हीं उनकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के आश्रितों ने फॉरेस्ट विभाग के कुछ कर्मचारियों के विरुद्ध इटखोरी थाने में आवेदन दी है।