Crime

बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही से गई जान*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: राजधानी रांची स्थित नगड़ी थाना क्षेत्र लोटरदाग पतरा के समीप पोल में चढ़े एक बिजली मिस्त्री दिन्बंधू महतो को करंट लगने से घटना स्थल में ही मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि बिजली विभाग की लापरवाही से निजी कर्मचारी (एजेंसी के तहत) दीनबंधु महतो की जान चली गई। 11000 में काम करने के लिए लाइन कटवाकर 11000 में काम कर रहे थे अचानक 11000 चालू हो गया। दीनबंधु महतो रातू थाना क्षेत्र के बाजपुर रहने वाले थे। मौके पर पहुंचे पुलिस शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स ले गयी।

Related Posts