चार दिवसीय नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित
बड़ाजामदा फुटबॉल मैदान में चार दिवसीय नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का आज रविवार को आयोजन किया गया। इसमें कुल 16 टीमों ने भाग लिया। पहली पारी में उतरे टंकीसाइ टीम संघ स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया। टंकीसाइ टीम ने टॉस जीत कर बैटिंग करने का निर्णय लिया। जिसमें टंकीसाइ टीम ने कुल 10 ओवर में सभी विकेट खोकर 85 रन बनाया। वही 85 रन का पीछा करने उतरी स्पोर्टिंग क्लब ने 7 ओवर में 7 विकेट खोकर अपने 85 रन लक्ष्य को पार करते हुए 90 रन बनाया। और सपोर्टिंग क्लब ने अपनी टीम को जीत दिलाई। और इस खेल में मैन ऑफ द मैच प्रतीक महतो ने सर्वाधिक 24 रन बनाकर 4 विकेट भी झटके। नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी आलोक दत्ता के साथ ही अशोक सिन्हा, महेश सिंह, रजनी ठाकुर, कौशल सिन्हा, अमित शर्मा, बरुण बोस और आजसू केंद्रीय सदस्य रोहन दत्ता मौजूद थे।