सीआईएसएफ अधिकारी की मौत, एक जवान घायल; क्यूआरटी वाहन और पानी टेंकर की टक्कर में हुई घटना**

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : धनबाद के बाघमारा थाना क्षेत्र में सीआईएसएफ के क्यूआरटी वाहन और बीसीसीएल के पानी टेंकर की टक्कर में एक एएसआई की मौत हो गई, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे में सीआईएसएफ के एएसआई एसपी राय की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य जवान रामा बांडों घायल हो गया है। घायल जवान को बीसीसीएल के क्षेत्रीय अस्पताल डुमरा में प्राथमिक इलाज के बाद सेंट्रल अस्पताल रेफर कर दिया गया है।*
*हादसे की जानकारी पर पहुँचने पर, बीसीसीएल और सीआईएसएफ के अधिकारी तथा पुलिस ने मौके पर त्वरित कार्रवाई की है। घायल जवान ने बताया कि पानी टेंकर से वाहन की टक्कर हुई, जिसमें एसपी राय की मौत हो गई और उन्हें भी घायल कर दिया गया है। डुमरा क्षेत्रीय अस्पताल में घायल जवान का इलाज शुरू हो गया है, जहाँ डॉक्टरों की कमी की रिपोर्ट भी सामने आई है।*